#2 ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो ने साल 2018 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट की घोषणा की, जिसके चलते वह पूरे सीजन में चेन्नई के लिए खेल पाएंगे। पिछले सीजन में ब्रावो अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में दिखने में नाकाम रहे थे। अंत के ओवरों में ज़्यादा रन देने के चलते ब्रावो के प्रदर्शन पर काफी सवाल उठाए गए थे, लेकिन आईपीएल 2018 के बाद खेली गईं दूसरी टी20 लीग्स ने यह स्पष्ट कर दिया की ब्रावो के पास अब भी काफी हुनर है, जिससे वह टीम को मैच जितवा सकते हैं।
बल्लेबाज़ी की बात करें तो ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2018 आईपीएल सीजन में 16 मुकाबले खेले, जिसमे उन्होंने 35.25 की औसत और 154.94 के ताबड़तोड़ स्ट्राइकरेट से 141 रन बनाए। ब्रावो ने 2018 के आईपीएल सीजन में एक अर्दशतक लगाया, और उनका सर्वाधिक स्कोर 68 रन था, जो उन्होंने लीग के पहले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ बनाया था।
गेंदबाज़ी की बात करें तो ब्रावो ने 16 मैचों में कुल 54 ओवर फेंके, जिसमे उन्होंने की 38.07 की औसत और 9.96 की इकॉनमी के साथ 14 विकेटें झटके।