आईपीएल 2019: तीन अनसोल्ड खिलाड़ी जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुँचा सकते थे 

Image result for rcb

#2. अनिकेत चौधरी

Image credits: IPLT20/BCCI

अनिकेत चौधरी वर्तमान मे भारत के सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में से एक हैं। वह लगातार 135 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की स्पीड से गेंदबाज़ी कर सकते हैं। अपनी ऊंचाई के कारण, वह सटीक बाउंसर करने और गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने में भी निपुण है।

उन्होंने राजस्थान के लिए एक शानदार घरेलू सत्र खेला है और रणजी ट्रॉफी और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल ही में संपन्न मुश्ताक अली टूर्नामेंट में, उन्होंने 5 मैचों में 15.4 की स्ट्राइक रेट से 7 विकेट चटकाए।

अपने टी 20 करियर में खेले 44 मैचों में उन्होंने 17.7 की स्ट्राइक रेट से 54 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी रेट 7.39 की रही है। आरसीबी के भारतीय तेज गेंदबाज इस सीज़न में अपने रंग में नज़र नहीं आये और नवदीप सैनी को छोड़कर कोई भी गेंदबाज़ प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सका।

तो ऐसे में आरसीबी के पास अगर अनिकेत चौधरी जैसा गेंदबाज़ होता तो शायद वे प्लेऑफ में जगह बना लेते।

Quick Links