#2 पियूष चावला
पियूष चावला कोलकाता नाइट राइडर्स के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं। आईपीएल के शुरुआती दौर से ही चावला ने शानदार प्रदर्शन किया। लेग स्पिनर पियूष चावला एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो टीमों के लिए 50-50 विकेट झटके हैं। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब (2008-2013) की टीम से खेलते हुए 50 से ज्यादा विकेट (84) झटके हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए पियूष चावला ने अब तक 56 विकेट चटकाए हैं।
17 साल की उम्र में भारत की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले पियूष चावला आईपीएल 2019 के दौरान 150 विकेट पूरे कर सकते हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 144 मैच खेले, जिसमें चावला ने 7 की इकॉनमी से 140 विकेट लिए हैं।
#1 अमित मिश्रा
अमित मिश्रा आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में 3 हैट्रिक लगाने का कारनामा किया है।
पिछले कुछ वर्षों से खराब फॉर्म के चलते अमित मिश्रा को अंतरराष्ट्रीय वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन उन्होंने आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन किया। आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अमित मिश्रा दूसरे स्थान पर हैं।
दिल्ली कैपिटल के वर्तमान खिलाड़ी अमित मिश्रा ने अब तक आईपीएल में 136 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने लगभग 7 की इकॉनमी से 146 विकेट चटकाए हैं। अमित मिश्रा आईपीएल 2019 में 150 विकेट लेने का कारनामा कर सकते हैं। उन्हें इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए मात्र 4 विकेट की आवश्यकता है। उम्मीद है कि मिश्रा जी दिल्ली कैपिटल के सबसे अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते साल 2019 के आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे।