# 2 ब्रेट ली
ब्रेट ली ने क्रिकेट की दुनिया में आगमन से ही सबको अपनी तेज़ गेंदबाजी से अपना कायल बना दिया। ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाजों में से एक, ब्रेट ली बेहद तेज़ गति से गेंदबाज़ी करते थे और शानदार सटीकता के साथ। नई गेंद के साथ उनकी क्षमता ने उन्हें उस समय उभरते हुए टी 20 प्रारूप के लिए एकदम फिट बना दिया।
2008 में जब वह अपने चरम पर थे तो आईपीएल के पहले सीज़न में वह किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेले थे। दुर्भाग्य से ली आईपीएल में उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाए, जितना कि उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए किया था। जहां ली का अंतर्राष्ट्रीय टी 20 में गेंदबाजी औसत 25.5 का था, वही इसके विपरीत आईपीएल में वह 38 मैचों में, 43.8 की खराब औसत से केवल 25 विकेट ले पाए।
आईपीएल में ली कुल 2 आईपीएल टीमों के लिए खेले थे, पहले पंजाब के लिए और बाद में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े थे।