#2. अक्षदीप नाथ
गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षदीप नाथ इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं। अपने लिस्ट ए करियर में 40 से ज़्यादा का बल्लेबाजी औसत रखने के साथ-साथ नाथ दाएं हाथ के मध्यम-तेज गेंदबाज भी हैं।
वह 2012 में विश्व कप जीतने वाली भारत की अंडर-19 टीम के उपकप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में घरेलू टीम उत्तर प्रदेश को विनू मांकड ट्रॉफी में जीत दिलाई थी। इस टूर्नामेंट में, वह पांच अर्धशतकों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे।
आरसीबी इस समय मध्य-क्रम में किसी अदद बल्लेबाज़ की तलाश में है जो मध्य-ओवरों में उपयोगी गेंदबाज़ी भी कर सकता हो। वह निचले मध्य-क्रम में तेज़ी से रन बनाने में सक्षम हैं और उनकी फील्डिंग भी हमेशा विश्व-स्तरीय रही है।
तो ऐसे में अपनी हरफनमौला क्षमता के कारण नाथ कप्तान कोहली के लिए आदर्श विकल्प साबित हो सकते हैं।