#6 वॉशिंगटन सुंदर - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
19 वर्षीय वॉशिंगटन सुंदर के पास निश्चित रूप से अभी लंबा समय है कि वह भारतीय टीम में वापसी कर सकें।उन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी बार 2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था और उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं
अब सीमित ओवर प्रारूप में उनके लिए प्रतिस्पर्धा और बढ़ गई है।खासकर रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी और क्रुणाल पांड्या के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनके लिए वापसी की डगर अब और कठिन हो गई है।
लेकिन उनके पास आईपीएल में अपने ज़बरदस्त प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने का अच्छा मौका होगा।
#5. रॉबिन उथप्पा - कोलकाता नाइटराइडर्स
रॉबिन उथप्पा कुछ साल पहले भारतीय टीम के नियमित सदस्य थे। वह आखिरी बार 2015 में भारत की ओर से खेले थे और उसके बाद से वह अभी तक टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं।
लेकिन आईपीएल में उथप्पा ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, अब 33 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए टीम में वापसी करना मुश्किल लगता है। फिलहाल टीम में शीर्ष 3 बल्लेबाजों का स्थान तो निश्चित है, वहीं मध्य-क्रम में भी कई बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं। लेकिन फिर भी वह आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर दोबारा टीम में वापसी करने की कोशिश में हैं।