#4. संजू सैमसन - राजस्थान रॉयल्स
![Sanju Samson](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/21074-15518391777107-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/21074-15518391777107-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/21074-15518391777107-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/21074-15518391777107-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/21074-15518391777107-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/21074-15518391777107-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/21074-15518391777107-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/21074-15518391777107-800.jpg 1920w)
संजू सैमसन को भारतीय टीम में जगह बनाने के पर्याप्त मौके नहीं मिले। उन्होंने 2015 में भारत के लिए अपना एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और उसके बाद उन्हें टीम में वापसी करने का मौका नहीं मिला, जबकि युवा ऋषभ पंत और ईशान किशन को समय-समय पर मौके मिलते रहे।
आईपीएल में भी संजू सैमसन का प्रदर्शन लाजबाव रहा है। हाल ही में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबद के खिलाफ अपना दूसरा आईपीएल शतक बनाया है। ऐसे में जबकि भारतीय टीम मध्य-क्रम में किसी अदद बल्लेबाज़ की तलाश में है, सैमसन ने निश्चित रूप अपने ज़बरदस्त प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
#3. मनीष पांडे- सनराइजर्स हैदराबाद
![Manish Pandey](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/4a811-15518394109855-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/4a811-15518394109855-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/4a811-15518394109855-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/4a811-15518394109855-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/4a811-15518394109855-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/4a811-15518394109855-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/4a811-15518394109855-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/4a811-15518394109855-800.jpg 1920w)
मनीष पांडे उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ताओं ने 2019 विश्व कप के लिए नंबर 4 स्लॉट के लिए एक विकल्प के रूप में आज़माया लेकिन वह उन अवसरों की भुनाने में सफल नहीं हो सके।
इसलिए मौजूदा आईपीएल पांडे के लिए भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने का मौका मिलेगा। इस सीज़न में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज इस समय शानदार फॉर्म में हैं और इस बार अपनी टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन कर वह दोबारा भारतीय टीम में वापसी करने का भरसक प्रयास करेंगे। उनकी टीम में वापसी मध्य-क्रम को मजबूती प्रदान करेगी।