#2. सुरेश रैना - चेन्नई सुपर किंग्स
![Suresh Raina](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/0e53a-15518396084449-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/0e53a-15518396084449-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/0e53a-15518396084449-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/0e53a-15518396084449-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/0e53a-15518396084449-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/0e53a-15518396084449-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/0e53a-15518396084449-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/0e53a-15518396084449-800.jpg 1920w)
सुरेश रैना सिर्फ एक और भारतीय बल्लेबाज नहीं हैं, जो राष्ट्रीय टीम में वापसी करना चाह रहे हों। वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए 226 एकदिवसीय मैच, 18 टेस्ट मैच और 78 टी-20 मैच खेले हैं।
उन्होंने आखिरी बार भारत की ओर से 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन ना करने की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। रैना आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं और चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने कई रिकार्ड अपने नाम किये हैं।
निश्चित रूप से वह इस बार आईपीएल में अपने ज़बरदस्त प्रदर्शन से भारतीय टीम में वापसी के लिए प्रयासरत रहेंगे।
#1. युवराज सिंह - मुंबई इंडियंस
![Image result for mumbai indian yuvraj singh](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/f8c67-15539179723039-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/f8c67-15539179723039-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/f8c67-15539179723039-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/f8c67-15539179723039-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/f8c67-15539179723039-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/f8c67-15539179723039-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/f8c67-15539179723039-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/f8c67-15539179723039-800.jpg 1920w)
इस बार का आईपीएल आल राउंडर युवराज सिंह के लिए भारतीय टीम में वापसी करने का आखिरी मौका होगा। उन्होंने आखिरी बार 2017 में भारतीय टीम के लिए खेला था।
फिलहाल युवराज आईपीएल में अपनी नई टीम मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले मैच में उन्होंने अर्धशतक बनाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिये हैं।
जहां तक भारतीय टीम में उनकी वापसी की बात है तो इस समय जितनी युवी को भारतीय टीम की ज़रूरत है उतनी ही भारतीय टीम को उनकी जरूरत है। मध्यक्रम में उनके जैसा शानदार खिलाड़ी मिलना मुश्किल है। तो युवी मौजूद आईपीएल में अपने ज़बरदस्त प्रदर्शन से दोबारा भारतीय जर्सी पहनने के लिए उत्सुक होंगे।
लेखक: दीपक पी अनुवादक: आशीष कुमार