आईपीएल 2019 कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए अच्छा नहीं गुजरा है। आंद्रे रसेल और नीतीश राणा के जबरदस्त फॉर्म के कारण कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने शुरुआती 5 मैचों में से 4 मैचों में जीत हासिल कर लिया था। लेकिन उन्हें लगातार 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अगले 3 मैचों में उन्हें 2 मैचों में जीत हासिल हुई। ऐसी खबरें आई थी कि अंतिम लीग मैच से पहले कोलकाता टीम में तनाव का माहौल था जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता टीम ने अपना सीजन अंक तालिका में 5वें स्थान पर रहकर समाप्त किया।
कोलकाता की ओर से कुछ बड़े खिलाड़ियों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। उन खिलाड़ियों में से एक कुलदीप यादव भी हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 4 ओवरों में 59 रन खर्च कर दिए थे। इसके बाद से उन्हें टीम में मौका नहीं मिला। कोलकाता नाइटराइडर्स टीम मैनेजमेंट अगले सीजन के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले उन पर कड़ा फैसला ले सकती है।
आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स अगले सीजन रिलीज कर सकती है।
#5. लोकी फर्ग्यूसन:
कीवी तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन ने इस सीजन बेहद खराब प्रदर्शन किया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वे न्यूजीलैंड की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हैं। फर्ग्यूसन इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जब कोलकाता ने मिचेल स्टार्क को रिलीज किया इसके बाद उन्हें एक तेज गेंदबाज की जरूरत थी जो डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर सकता हो इसीलिए उन्होंने लोकी फर्ग्यूसन को खरीदा था लेकिन फर्ग्यूसन ने फ्रेंचाइजी को निराश किया। फर्ग्यूसन इस सीजन 5 मैचों में मात्र 2 विकेट ही चटका सके, जबकि उनकी इकोनॉमी 10.76 की रही है। इसी खराब प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स फ्रेंचाइजी उन्हें अगले सीजन रिलीज कर सकती है।