#4. प्रसिद्ध कृष्णा:
कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का पिछला सीजन बड़ा अच्छा गुजरा था। उन्हें पिछले सीजन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की जगह टीम में शामिल किया गया था। लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने इस साल खराब प्रदर्शन से अपनी टीम को बेहद निराश किया है। वे इस सीजन 11 मैचों में खेलते हुए मात्र चार विकेट चटका सके, जबकि इस दौरान उनकी इकोनॉमी 9.76 की रही। उनके इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स फ्रेंचाइजी उन्हें अगले सीजन रिलीज कर सकती है और उनके जगह पर किसी अन्य भारतीय तेज गेंदबाज को खरीद सकती है
#3. पीयूष चावला:
उत्तर प्रदेश के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर पियूष चावला ने पिछले सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया था जिस कारण उन्हें इस सीजन भी फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था। चावला ने इस सीजन कुछ मैचों में तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अधिकतम मैचों में वे फ्लॉप साबित हुए और अधिक रन भी खर्च किए, जबकि बल्लेबाजी करते हुए भी वे अधिक रन नहीं बना सके। पियूष चावला ने इस साल 13 मैचों में मात्र 10 विकेट चटकाए , जबकि उनकी इकोनॉमी 8.96 की रही है। इसीलिए ऐसा लगता है कि कोलकाता नाइटराइडर्स उन्हें अगले सीजन रिलीज कर देगी।