#2. कार्लोस ब्रैथवेट:
वेस्टइंडीज टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे। लेकिन जब उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 5 करोड़ की बड़ी कीमत देकर खरीदा लेकिन ब्रैथवेट ने उसके अनुसार प्रदर्शन नहीं किया। ब्रैथवेट इस सीजन दो मैचों में मात्र 11 रन ही बना सके। इसी वजह से ऐसा लगता है कि केकेआर उन्हें अगले सीजन रिलीज कर देगी।
#1.रॉबी उथप्पा:
रॉबी उथप्पा ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन वे इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 20 गेंदों पर मात्र 9 रन ही बना सके थे, जबकि टीम 213 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इसके अलावा उन्होंने मुंबई के खिलाफ भी अंतिम मुकाबले में 47 गेंदों पर मात्र 40 रन की खराब पारी खेली। रॉबी उथप्पा इस सीजन 12 मैचों में 31.33 की औसत से मात्र 282 रन ही बना सके हैं जबकि उनका स्ट्राइक रेट 115.1 का रहा है। उनके इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स फ्रेंचाइजी उन्हें अगले रिलीज कर सकती है।