आईपीएल 2019 की नीलामी की तारीख़ जैसे-जैसे पास आ रही है, क्रिकेट प्रेमियों का आईपीएल के लिए क्रेज़ बढ़ता जा रहा है।
सभी टीमों में से, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने दो फैसलों की वजह से ख़बरों में बनी हुई है। अक्टूबर 2018 में, आरसीबी ने आईपीएल नीलामी से पहले ही अपने खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक को मुंबई इंडियंस को बेच दिया। इसी तरह से, आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब के साथ हुए एक और सौदे में मार्कस स्टोइनिस के बदले मनदीप सिंह को रिलीज़ कर दिया।
इसके अलावा, आरसीबी टीम अगले महीने होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले अपने कुछ और खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है। ये वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले सीज़न में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था और इसी वजह से कप्तानी कोहली की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर रही थी।
तो आइये ऐसे पाँच खिलाड़ियों पर एक नज़र डालते हैं जो जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज़ कर सकती है:
#5. सरफराज़ खान
आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी सरफराज़ खान ने 2015 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। सरफ़राज़ ने अपने पहले आईपीएल सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया था। अपनी आक्रमक बल्लेबाज़ी से उन्होंने क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
आईपीएल में उनका सब से अच्छा सीज़न 2016 था, हालांकि उन्हें इसमें बल्लेबाज़ी करने का बहुत कम मौका मिला लेकिन फिर भी उन्होंने इस सीज़न में 212.90 की स्ट्राइक रेट पर रन बनाए।
हालांकि, चोट की वजह से सरफराज़ आईपीएल 2017 में खेल नहीं पाए । लेकिन उसके बाद आईपीएल सीज़न 2018 में, सरफराज़ का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। इस सीज़न में खेले 7 मैचों में उन्होंने सिर्फ 10.20 की औसत और 124.3 9 की मामूली स्ट्राइक रेट पर महज़ 51 रन बनाये। ऐसे में, बैंगलोर फ्रेंचाइजी आईपीएल नीलामी से पहले सरफ़राज़ को टीम से रिलीज़ कर अनकैप्ड युवा खिलाड़ियों को दे मौका सकती है।
# 4 ब्रेंडन मैकलम
न्यूजीलैंड के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ब्रेंडन मैकलम मुख्य रूप से अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी और एथलेटिक फील्डिंग के कारण दुनिया भर की कई टी-20 लीग्स में नियमित नाम रहे हैं । हालांकि, पिछले कुछ समय से मैकुलम ने अपना टच खो दिया है और वह विभिन्न टी -20 लीग्स में असफल रहे हैं।
मैकलम का बीबीएल में भी प्रदर्शन बढ़िया रहा था लेकिन आईपीएल सीज़न 2018 में वह इसे दोहराने में नाकाम रहे। पिछले सीज़न में, उन्होंने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए छह मैचों में 21.16 की औसत से 127 रन बनाए, हालाँकि उनका स्ट्राइक रेट 144.31 का रहा था।
इसके बाद, अफगानिस्तान प्रीमियर लीग 2018 में भी उन्होंने सिर्फ 19.75 की औसत से रन बनाए। निसंदेह मैकलम जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ के लिए यह प्रदर्शन काफी निराशाजनक है।
इसलिए, कीवी बल्लेबाज़ के ऐसे प्रदर्शन को देखते हुए इस बात की संभावना है कि आरसीबी फ्रेंचाइजी आईपीएल नीलामी से पहले मैकलम को रिलीज़ कर दे। उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में शामिल करना एक अच्छा फैसला होगा।
#3. कुलवंत खेजरोलिया
राजस्थान के युवा मध्यम-तेज़ गति के गेंदबाज़ कुलवंत खेजरोलिया को पहली बार 2017 में मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया था, हालाँकि उस सीज़न में उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद बाएं हाथ के गेंदबाज़ को साल 2018 की आईपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 85 लाख रुपये में खरीदा। खेजरोलिया ने नाइटराइडर्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेला लेकिन इसमें उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।
पिछले सीज़न में खेले तीन मैचों में उन्होंने 9.88 की महंगी इकोनॉमी रेट से रन लुटाये और केवल 2 विकेट हासिल किये। इसी वजह से उन्हें तीन मैचों के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। ऐसे में, इस बात की संभावना बहुत कम है कि खेजरोलिया दोबारा आरसीबी की तरफ से खेल सकेंगे। आरसीबी उन्हें आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज़ कर सकती है।
बैंगलोर फ्रेंचाइजी खेजरोलिया के स्थान पर रजनीश गुरबानी जैसे उभरते तेज़ गेंदबाज़ को टीम में मौका दे सकती है।
#2. टिम साउदी
न्यूजीलैंड के टिम साउदी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ों में से एक माने जाते हैं। 37 आईपीएल मैच खेल चुके साउदी के पास आईपीएल का अच्छा अनुभव है। 2018 की आईपीएल नीलामी में आरसीबी ने कीवी गेंदबाज़ को 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस जैसे टीमों के लिए खेल चुके थे। लेकिन पिछले सीज़न में वह कप्तान कोहली की उम्मीदों पर वह खरे नहीं उतर पाए।
आईपीएल 2018 में साउदी ने आठ मैचों में 9 की इकोनॉमी रेट और 52.20 की औसत से केवल पांच विकेट लिए। उनके कद के गेंदबाज़ के लिए निश्चित रूप से यह प्रदर्शन बहुत निराशाजनक कहा जा सकता है। ऐसे में, वह उन विदेशी खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं जिन्हें बैंगलोर फ्रेंचाइजी अगले महीने होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज़ कर दे।
हालांकि, आईपीएल 2019 को दक्षिण अफ्रीका में आयोजित करने की ख़बरों के बीच टीम प्रबंधन के लिए यह फैसला मुश्किल हो सकता है क्यूंकि साउदी वहां एक उपयोगी गेंदबाज़ साबित हो सकते हैं। फिर भी, आरसीबी कुछ ऐसे गेंदबाजों के नाम पर भी विचार कर सकती है जो घरेलू परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
#1. पवन नेगी
आईपीएल सीज़न 2016 की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने युवा ऑलराउंडर पवन नेगी को 8.5 करोड़ की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा था। हालांकि, नेगी अपने मूल्य-टैग को उचित साबित नहीं कर पाए और उन्होंने उस सीज़न में औसत दर्ज़े का प्रदर्शन किया था।
फिर भी, नेगी ने आईपीएल 2017 में वापसी की और इस बार आरसीबी ने उन्हें 1 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने इस आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। नेगी ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 12 मैचों में 6.12 की इकोनॉमी रेट और 12.31 की औसत से 12 विकेट हासिल किये।
इन्हीं आंकड़ों के आधार पर आरसीबी ने 2018 की आईपीएल नीलामी में नेगी को टीम में रिटेन किया। लेकिन इस बार भाग्य ने नेगी का साथ नहीं दिया। पिछले सीज़न में उन्हें केवल 2 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला। इसके अलावा, बल्ले के साथ भी उन्होंने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और अपनी दो पारियों में सिर्फ तीन रन बनाए। यही कारण था कि उन्हें दो मैचों के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया।
ऐसे में आरसीबी टीम प्रबंधन उन्हें आईपीएल के अगले संस्करण के लिए टीम में नहीं रखना चाहेगा। नेगी के स्थान पर, फ्रेंचाइजी किसी और विशेषज्ञ ऑलराउंडर के नाम पर विचार कर सकती है।