#1. पवन नेगी
आईपीएल सीज़न 2016 की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने युवा ऑलराउंडर पवन नेगी को 8.5 करोड़ की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा था। हालांकि, नेगी अपने मूल्य-टैग को उचित साबित नहीं कर पाए और उन्होंने उस सीज़न में औसत दर्ज़े का प्रदर्शन किया था।
फिर भी, नेगी ने आईपीएल 2017 में वापसी की और इस बार आरसीबी ने उन्हें 1 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने इस आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। नेगी ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 12 मैचों में 6.12 की इकोनॉमी रेट और 12.31 की औसत से 12 विकेट हासिल किये।
इन्हीं आंकड़ों के आधार पर आरसीबी ने 2018 की आईपीएल नीलामी में नेगी को टीम में रिटेन किया। लेकिन इस बार भाग्य ने नेगी का साथ नहीं दिया। पिछले सीज़न में उन्हें केवल 2 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला। इसके अलावा, बल्ले के साथ भी उन्होंने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और अपनी दो पारियों में सिर्फ तीन रन बनाए। यही कारण था कि उन्हें दो मैचों के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया।
ऐसे में आरसीबी टीम प्रबंधन उन्हें आईपीएल के अगले संस्करण के लिए टीम में नहीं रखना चाहेगा। नेगी के स्थान पर, फ्रेंचाइजी किसी और विशेषज्ञ ऑलराउंडर के नाम पर विचार कर सकती है।