#4 सूर्यकुमार यादव
पिछले साल खेले गए आईपीएल सीजन में सूर्यकुमार यादव ने कई दिग्गज खिलाड़ियों की में तुलना में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। पिछले साल मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन उन्होंने ही बनाए थे। पुरे आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो आठवें स्थान पर थे। उन्होंने कुल 512 रन बनाए थे जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल थे। सूर्यकुमार यादव विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। वो अपनी टीम को एक अच्छी और तेज शुरुआत देने का दमखम रखते हैं जैसा की उन्होंने पिछले साल करके भी दिखाया।
#3 हार्दिक पांड्या
इस बात में कोई शक नहीं है की हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के सबसे बड़े मैच विनर में से एक हैं। उन्होंने कई बार टीम की डूबती हुई नैया को पार लगाने का काम किया है। बल्लेबाजी में बड़े हिट लगाने के लिए मशहूर हार्दिक पांड्या ठीक ठाक गेंदबाजी भी कर लेते हैं। इसके अलावा वो एक बहुत ही बेहतरीन क्षेत्ररक्षक भी हैं। अब तक उन्होंने कुल 50 मैच आईपीएल में खेले हैं जिसमें उन्होंने 666 रन बनाएं हैं। इसके अलावा उनके नाम 28 विकेट भी हैं। आपको बता दें की उन्होंने आईपीएल के दम पर ही टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी।