एंड्रू टाई
एंड्रू टाई 2018 के आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिन्होंने उस सीजन में पर्पल कैप पर अपना अधिकार जमाया था लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी कि पिछले सीजन का स्टार गेंदबाज इस सीजन में बुरी तरह फ्लॉप हो जाएगा। अश्विन की ओर से टीम में किए गए बदलाव का सबसे बड़ा असर इस गेंदबाज पर पड़ा। जिसकी वजह से इनका प्रदर्शन बिगड़ा और उन्होंने पंजाब की ओर से इस सीजन में 6 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 10.59 के इकॉनमी रेट से मात्र 3 विकेट अपने नाम किए। इसकी वजह से अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि एंड्रू टाई को अगले सीजन में रिलीज किया जा सकता है।
हार्डस विल्जोन
पंजाब की टीम में हार्डस विल्जोन को एंड्रू टाई के बैकअप के रूप में शामिल किया गया था लेकिन जो हाल टाई का हुआ वही हाल विल्जोन का भी हुआ। अश्विन की नीतियों के चलते केवल मोहम्मद शमी और सैम करन को छोड़कर अन्य गेंदबाज अपना प्रभाव दिखाने में असमर्थ रहे। विल्जोन ने भी इस सीजन में कुछ कमाल का प्रदर्शन नहीं किया और टीम की ओर से मात्र 6 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 9.65 की खराब इकॉनमी रेट मात्र 7 विकेट चटकाए, जबकि उनकी जगह टीम के पास अर्शदीप सिंह और अग्निवेश अयाची जैसे कई अन्य गेंदबाज उपलब्ध हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अगले सीजन में टीम इस खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है।