आईपीएल 2019: 5 खिलाड़ी जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब अगले सीजन रिलीज़ कर सकती है

IPL 2019 Punjab

वरुण चक्रवर्ती

Varun Chakravarthy

मिस्ट्री स्पिनर के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले वरुण चक्रवर्ती से भी पंजाब ने काफी उम्मीदें की होंगी। यही नहीं उनकी बॉलिंग टेक्निक के चलते ही उन्हें इस सीजन में नीलामी के दौरान 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा गया था लेकिन वह अपने मूल्य के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सके। वरुण चक्रवर्ती ने इस सीजन में केवल एक ही मैच खेला और उसके बाद चोट के कारण बाहर हो गए। अपने एक मैच में ही उन्होंने 11.66 की इकॉनमी रेट से मात्र 1 विकेट हासिल किया। जबकि इस टीम के पास मुजीब जैसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभा मौजूद है, फिर भी वरुण पर ज्यादा भरोसा किया गया। वरुण अपने पहले ही आईपीएल सीजन में जलवा बिखेरने में कामयाब नहीं हो सके और ऐसे में अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब अगले सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर सकती है।

क्रिस गेल

Chris Gayle

आईपीएल में सबसे खरतनाक बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले क्रिस गेल ने अपनी पुरानी टीम आरसीबी की ओर से कई बड़ी पारियां खेली हैं। हालांकि उन्होंने इस सीजन में भी संतोषजनक प्रदर्शन करते हुए 13 पारियों में 153.60 के स्ट्राइक रेट और 40.83 की औसत से 493 रन बनाए हैं। जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 99 रन है। लगातार हिट परफॉर्मेंस देने के बाद भी अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद गेल को अगले सीजन में देखने का मौका न मिले। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी उम्र लगातार बढ़ रही है और ऐसी संभावना है कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर से संन्यास के बाद टी20 को भी अलविदा कह सकते हैं। यही वजह है कि शायद अगले सीजन में गेल को खेलते हुए हम न देख सकें। ऐसे में पंजाब के लिए गेल का विकल्प ढूंढना काफी मुश्किल काम होगा।

Quick Links