हार्दिक पांड्या की ताकत
मुंबई इंडियंस के पास हार्दिक पांड्या के रूप में सबसे बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी मौजूद है। पांड्या ने भी साल दर साल गेंद और बल्ले दोनों के साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस सीजन में पांड्या ने सबसे लाजवाब पारी केकेआर के खिलाफ खेली थी, जिसमें उन्होंने मात्र 34 गेंदों में 91 रनों की तूफानी पारी खेल सभी को चौका दिया था।
इस सीजन में पांड्या ने मुंबई की ओर से सभी मैचों में 14 विकेट लेने के साथ ही 386 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी पहचान टीम के सबसे बेहतरीन फिनिशर के रूप में भी बनाई है। इस सीजन में टीम की ओर से सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट भी उन्हीं का रहा है। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि मुंबई इंडियंस को फाइनल में पहुंचाने में पांड्या ने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है।
दमदार गेंदबाजी इकाई
मुंबई इंडियंस की इस सीजन में सफलता के पीछे सबसे बड़ी ताकत उनकी गेंदबाजी रही है। इस टीम में जसप्रीत बुमराह, जेसन बेहरनडॉर्फ, लसिथ मलिंगा और हार्दिक पांड्या जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाज तो शामिल हैं ही। साथ ही क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर और जयंत यादव जैसे स्पिन गेंदबाज भी शामिल रहे हैं। जिन्होंने ज्यादातर मैचों में विपक्षी टीमों को कम स्कोर पर ही रोका और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यही नहीं मुंबई के गेंदबाजों ने पिच की गहराई को अच्छी तरह से समझकर उसके अनुकूल ही गेंदबाजी की। जिसका परिणाम यह रहा कि विपक्षी टीमों के बल्लेबाज इन गेंदबाजों के सामने फीके साबित हुए।