#) दो महत्वपूर्ण रनआउट
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच दो सबसे टर्निंग पॉइंट देखने को मिले। सबसे पहले 13वें ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने ओवरथ्रो पर रन चुराने का प्रयास किया, लेकिन इशान किशन ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए धोनी को रनआउट कर सीएसके के ऊपर दबाव बनाया। इसके बाद वॉटसन ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत के करीब लेकर गए, लेकिन अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर जोखिम उठाते हुए रन चुराना चाहा, लेकिन वो भी रनआउट हो गए। इन दो रनआउट की वजह से ही मुंबई ने जीत हासिल की।
#) बीच के ओवरों में राहुल चाहर की शानदार गेंदबाजी
150 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले का शानदार फायदा उठाया। हालांकि 6 ओवरों के बाद राहुल चाहर ने गेंद संभाली और रनों पर रोक लगाई। चाहर ने 4 ओवरों में एक विकेट लेते हुए सिर्फ 14 रन खर्च किए। उन्होंने रैना को आउट किया। इसके अलावा 9वें से 14वें ओवर के बीच में सिर्फ सीएसके 15 रन ही बना पाई, जिसका फायदा मुंबई को हुआ।