#) किरोन पोलार्ड की शानदार बल्लेबाजी
मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन बीच के ओवरों टीम के बल्लेबाजों को संघर्ष करते हुए देखा गया। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या भी जल्द आउट हो गए। हालांकि किरोन पोलार्ड ने जिम्मेदारी वाली पारी खेलते हुए 25 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल थे। उन्हीं की पारी की बदौलत मुंबई ने 149 का स्कोर बनाया और अंत में मैच जीता।
#) जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस की जीत में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा। उन्होंने न सिर्फ रनों पर लगाम लगाए रखी, लेकिन साथ ही में अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रावो के महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए। बुमराह ने 4 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट लिए और इसी प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
Edited by मयंक मेहता