#4 शिमरोन हेटमायर (22 वर्ष)
जन्मतिथि - 06 दिसंबर 1996
22 वर्षीय शिमरॉन हेटमेयर को इस सीजन आरसीबी ने 4.20 करोड़ की बड़ी कीमत देकर खरीदा है।
हार्ड हिटर की भूमिका निभाने वाले शिमरोन हेटमायर ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में 29.70 की औसत से 594 रन बनाए हैं। जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने 20 एकदिवसीय मैचों में 37.90 की औसत से कुल 758 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
वे अब तक 21 कुल घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय टी20 मैच भी खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 28.72 की औसत से 517 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। कैरिबियन प्रीमियर लीग में वो अमेजन गयाना वॉरियर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं। जिसकी कप्तानी शोएब मलिक करते हैं।
शिमरोन हेटमायर 2016 अंडर 19 विश्वकप में वेस्टइंडीज के कप्तान थे उन्होंने इसी वर्ष अपनी टीम को विश्वकप का खिताब भी दिलाया था। उस साल वेस्टइंडीज ने ईशान किशन की अगुवाई वाली भारतीय टीम को फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
#3 वॉशिंगटन सुंदर (19 वर्ष)
जन्मतिथि - 05 अक्टूबर 1999
वॉशिंगटन सुंदर ने अपना आईपीएल कैरियर 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से शुरू किया था। वे उस सीजन अनसोल्ड रहे थे लेकिन रविचंद्रन अश्विन के चोटिल होने के बाद प्रतिस्थापन खिलाड़ी के रूप में उन्हें टिम्मी शामिल किया गया था।
वॉशिंगटन सुंदर अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे। उन्होंने मात्र 18 साल 80 दिनों की अवस्था मे ही अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था। उन्होंने श्रीलंका में खेले जाने वाले 'निदहास ट्रॉफी' में डेब्यू किया था। इस सीरीज में वो 'मैन ऑफ द सीरीज' भी बने थे।
बॉलिंग आलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने आईपीएल के 18 मैचों में 31.42 की औसत से 12 विकेट चटकाए हैं। जबकि बल्लेबाजी करते हुए 18 मैचों की 11 पारियों में 24.67 की औसत से 74 रन बनाए हैं।