आईपीएल 2019: 5 युवा खिलाड़ी जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस साल नीलामी में खरीदा

Enter caption

#2 देवदत्त पदिकल (18 वर्ष)

जन्मतिथि - 07 जुलाई 2000

Devdutt Padikkal

कर्नाटक के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पदिकल को आरसीबी ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था। देवदत्त पदिकल ने इस साल अपने डेब्यू रणजी ट्रॉफी सीजन में अब तक 4 मैचों में 29.87 की औसत से 239 रन बनाए हैं, जिसमें 77 रन सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने इस दौरान 3 अर्धशतक भी लगाया है।

उन्होंने हाल ही में अंडर 19 एशिया कप में खेलते हुए 4 मैचों में 45.75 की औसत से 183 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने यूएई के खिलाफ 121 रनों की शानदार पारी खेली थी।

कर्नाटक प्रीमियर लीग में वो बेल्लेरी टस्कर्स टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने इस सीजन कुल 4 मैच खेलते हुए 124 रन बनाए थे जिसमें 1 अर्धशतक शामिल था। जबकि उनका एक पारी में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 60 रन था।

#1 प्रयास रे बर्मन

जन्मतिथि - 25 अक्टूबर 2002

Prays Ray Barman

बंगाल के 6.1 फुट लंबे 16 वर्षीय प्रयास रे बर्मन इस आईपीएल सीजन के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है। उन्होंने इसी साल विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू किया था। जबकि रणजी ट्रॉफी में भी वो 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। प्रयास बर्मन पेशे से लेग-स्पिन गेंदबाज हैं। उनकी शानदार गेंदबाजी और प्रदर्शन की बदौलत इस छोटे उम्र के युवा गेंदबाज पर आरसीबी ने बड़ी कीमत पर खरीदा है।

उन्होंने इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाजी करते 9 मैचों में 23 की औसत से 11 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/20 है। जबकि इकोनॉमी 4.45 की रही है। वे इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने टीम में युवाओं को महत्व देते हुए खरीदा है तो वहीं टीम में कई अनुभवी और सफलतम खिलाड़ी मौजूद हैं। जो इस वर्ष आरसीबी को पहला आईपीएल खिताब दिलाने का प्रयास कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Pritam Sharma