#4. कॉलिन डी ग्रैंडहोम:
कीवी खिलाड़ी कॉलिन डी ग्रैंडहोम एक बेहतर ऑलराउंडर के रूप में अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रसिद्ध हैं लेकिन इस आईपीएल में उन्होंने बेहद खराब प्रदर्शन किया। उन्होंने इस सीजन 4 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए एक भी विकेट नहीं हासिल कर सके जबकि उनकी गेंदबाजी इकोनॉमी 11 रन प्रति ओवर के करीब रही। इसी खराब प्रदर्शन के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उन्हें अगले सीजन रिलीज कर सकती है।
#3. पवन नेगी:
ऑलराउंडर पवन नेगी को उनके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन रिटेन किया था। लेकिन वे इस सीजन ऐसा कुछ कमाल नहीं कर पाए जैसा वे पिछले सालों में करते थे। उन्हें 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स ( अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 8.5 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा था। उन्होंने उसी साल टीम इंडिया के लिए भी पदार्पण किया था। पवन नेगी ने इस सीजन कुल 7 मैचों में हिस्सा लिया जिसमें वे मात्र 9 रन बना सके और 3 विकेट ही हासिल कर सके जबकि इकोनॉमी 9 के ऊपर रही। इसी खराब प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम उन्हें अगले सीजन रिलीज कर सकती है।