IPL 2019 : लीग स्टेज में सबसे कमज़ोर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की एकादश 

चेन्नई के सुरेश रैना
चेन्नई के सुरेश रैना

ऑल राउंडर: बेन स्टोक्स (राजस्थान रॉयल्स), क्रुणाल पांड्या ( मुंबई इंडियंस) और ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स)

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना दूसरा सीजन खेल रहे बेन स्टोक्स टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाने में पूरी तरह से विफल रहे। बाएं हाथ के इस आल राउंडर ने इस बार राजस्थान रॉयल्स के लिए 9 मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 20.5 की औसत और 124 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 123 रन बनाए। गेंदबाज़ी में भी स्टोक्स का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा, और लीग स्टेज के 9 मुकबलों में 16.8 की औसत से वह सिर्फ 6 विकेट ही निकाल पाए।

Enter caption

मुंबई इंडियंस के आल राउंडर क्रुणाल पांड्या भी इस सीजन के लीग स्टेज में फॉर्म से बाहर दिखे। क्रुणाल ने इस बार आईपीएल के लीग स्टेज में सभी 14 मुकाबले खेले, लेकिन वह 19.5 की समान औसत और 123.95 के साधारण स्ट्राइक रेट से सिर्फ 176 रन ही बना पाए। गेंदबाज़ी में भी इस बार क्रुणाल पांड्या ने कुछ खासा कमाल नहीं किया, और लीग स्टेज के 14 मुकबलों में 23.4 की औसत से सिर्फ 10 विकेट झटके।

ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो

आईपीएल के सबसे महान आल राउंडर खिलाड़ियों में से एक ड्वेन ब्रावो इस साल लीग स्टेज में फॉर्म से बाहर दिखे। ब्रावो ने इस बार आईपीएल के लीग स्टेज के 9 मुकाबले खेले, और 16.25 की सामान औसत और 130 के साधारण स्ट्राइक रेट से सिर्फ 65 रन बनाए। गेंदबाज़ी में भी इस बार ड्वेन ब्रावो ने कुछ खासा कमाल नहीं किया, और लीग स्टेज के 9 मुकबलों में 8.4 की इकॉनमी से सिर्फ 9 विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma