गेंदबाज़ : भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद), कुलदीप यादव ( कोलकाता नाईटराइडर्स) और उमेश यादव (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
साल 2016 और 2017 के पर्पल कैप विजेता भुवनेश्वर कुमार इस साल लीग स्टेज में हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए। सभी 14 मुकाबले खेलने के बाद यह तेज़ गेंदबाज़ 38 की औसत और 7.62 की इकॉनमी से सिर्फ 11 विकेट ही निकाल पाया।
इस सूची में दूसरा नाम आता है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव का। साल 2018 में बैंगलोर के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले उमेश यादव इस बार उसी तरह का प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। इस साल के आईपीएल में उन्होंने 11 मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 46 की औसत और 9.81 की इकॉनमी से सिर्फ 8 विकेट चटकाए।
कोलकाता नाईटराइडर्स के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव का इस बार का आईपीएल का सफर कुछ ख़ास नहीं रहा। बाएं हाथ के इस रिस्ट स्पिनर ने इस बार लीग स्टेज के 9 मुकबले खेले, जिनमें वह सिर्फ 4 विकेट ही निकाल पाए।