आईपीएल 2019: अजिंक्य रहाणे पर धीमे ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा

Enter caption

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे के ऊपर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच में स्ले ओवर रेट रखने के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स को रविवार में खेले गए इस मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा था और इस सीजन में उनकी यह लगातार तीसरी हार भी थी।

आईपीएल के बयान में कहा गया, "इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की यह पहली गलती है और ओवर रेट को लेकर आईपीएल के नियमों के अनुसार अजिंक्य रहाणे के ऊपर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।"

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उन्होंने पहली पारी 21:58 पर पूरी की और उन्हें 20 ओवर डालने में लगभग 2 घंटे लग गए। अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से जीत दर्ज लगातार तीसरा मैच जीता।

चेन्नई में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धोनी के धुआंधार अर्धशतक की बदौलत 175-5 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर के बाद 167-8 का स्कोर ही बना पाई। राजस्थान रॉयल्स को अभी भी इस सीजन में पहली जीत की दरकार है और उनका अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने घरेलू मैदान जयपुर में खेलने वाले हैं।

आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे से पहले किंग्स XI पंजाब के खिलाफ हुए मैच में स्लो ओवर रेट के कारण मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर भी 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था। हालांकि अब रहाणे को ध्यान रखना होगा कि उनकी टीम 20 ओवर निर्धारित समय में पूरा करे, क्योंकि आगे राजस्थान की टीम ने स्लो ओवर रेट रखा तो रहाणे के ऊपर बैन भी लग सकता है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now