तीन बार की आईपीएल खिताब विजेता टीम मुंबई इंडियंस इस बार आईपीएल 2019 में आईपीएल खिताब विजेता की प्रबल दावेदार है। इस बार आईपीएल 23 मार्च को शुरू हो रहा है और मुंबई इंडियंस का पहला मैच 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल के खिलाफ है। मुम्बई इंडियंस की टीम सितारों से सजी है, उसके पास विश्वस्तरीय गेंदबाज और बल्लेबाज है जो कभी भी अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं और हमें उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2019 में रोहित शर्मा की अगुवाई में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए आईपीएल 2019 का खिताब अपने नाम करेगी।
हम ऐसे ही चार गेंदबाजों की बात करेंगे जो मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाजी के स्तंभ है और जब अपने दम पर मुम्बई इंडियंस को कोई भी मैच जीता सकते हैं। साथ ही साथ ये गेंदबाज पर्पल कैप के भी प्रबल दावेदार है हमें उम्मीद है कि हमें आईपीएल के पहले ही मैच में इन गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
#1 लसिथ मलिंगा
श्रीलंकाई अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईपीएल के शुरुआती सीजन से मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं। लसिथ मलिंगा ने पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए कोचिंग की थी और इस बार उन्होंने एक खिलाड़ी के तौर पर वापसी की है। लसिथ मलिंगा ने अब तक 270 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 362 विकेट झटके हैं। लसिथ मलिंगा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है। लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में अब तक 110 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 154 विकेट झटके है। लसिथ मलिंगा का अनुभव इस बार मुंबई इंडियंस के काम जरूर आएगा और वह शानदार प्रदर्शन कर मुंबई इंडियंस को चौथी बार खिताब जीतएंगे। लसिथ मलिंगा फिलहाल आईपीएल के पहले 6 मैचों में उपलब्ध नहीं होंगे, उनका यह फैसला श्रीलंका की वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिए लिया गया है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#2 मिचेल मैक्लेनेघन
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनेघन एक विश्वस्तरीय तेज गेंदबाज है, जिन्होंने हाल के दिनों में अच्छे प्रदर्शन से अपनी उपयोगिता को साबित किया है। इस तेज गेंदबाज ने तक 175 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 216 विकेट झटके हैं। मिचेल मैक्लेनेघन मुंबई इंडियंस की तरफ से पिछले सीजन में भी खेले थे। मिचेल मैक्लेनेघन का आईपीएल करियर भी शानदार रहा है। उन्होंने आईपीएल में अब तक 51 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 68 विकेट झटके हैं। मिचेल मैक्लेनेघन का आईपीएल 2018 में प्रदर्शन शानदार रहा था, उन्होंने आईपीएल 2018 में 11 मैच खेले थे और ठीक-ठाक प्रदर्शन करते हुए 14 विकेट झटके थे।
मिचेल मैक्लेनेघन रोहित शर्मा के भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक है और वह इस बार पर्पल कैप के प्रबल दावेदार है। हमें उनका शानदार प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के पहले मैच में देखने को मिल सकता है, जो 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है।
#3 जसप्रीत बुमराह
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक है, जो कि इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनकी यॉर्कर का जवाब विश्व के किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं है। जसप्रीत बुमराह डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं और वह रोहित शर्मा के भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक है। जसप्रीत बुमराह ने अब तक 133 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 155 विकेट झटके हैं। जसप्रीत बुमराह का आईपीएल कैरियर भी ठीक ही ठाक रहा है, उन्होंने आईपीएल के 61 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 63 विकेट झटके हैं। उन्होंने आईपीएल 2018 में 14 मैच खेले थे और 17 विकेट झटके थे।
हमें उम्मीद है कि वह इस बार भी शानदार प्रदर्शन करेंगे और मुंबई इंडियंस को विजेता बनाएंगे। जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2019 में पर्पल कैप के भी प्रबल दावेदार है। हमें उम्मीद है कि जसप्रीत बुमराह अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे और मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2019 का खिताब जीतएंगे।
#4 एडम मिल्ने
न्यूजीलैंड के 26 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने इस बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलेंगे। उन्हें अपना पिछला आईपीएल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेला था। एडम मिल्ने ने अब तक 87 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 106 विकेट झटके हैं । एडम मिल्ने का आईपीएल कैरियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है उन्होंने अब तक पांच आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4 विकेट झटके हैं।
वो बात अलग है कि एडम मिल्ने का आईपीएल कैरियर ज्यादा लंबा और शानदार नहीं रहा है लेकिन उन्हें टी-20 मैचों की अच्छी जानकारी है और हमें उम्मीद है कि वह इस बार मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल के सारे मैच खेलेंगे और शानदार प्रदर्शन दिखाएंगे और हमें यह भी उम्मीद है कि इस बार मुंबई इंडियन को आईपीएल खिताब का विजेता भी बनेंगे। हमें आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस के पहले मैच का इंतजार है जिसमें एडम मिल्ने एक शानदार प्रदर्शन दिखा के सभी को अपना प्रशासक बना लेंगे।