#4 इमरान ताहिर (चेन्नई सुपर किंग्स)
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज लेग स्पिनर इमरान ताहिर इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं। आईपीएल के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए अपने 4 ओवरों में 2.25 की इकॉनमी के साथ 15 रन दिए और 3 विकेटें ली। ताहिर ने शिवम दूबे, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल के विकेट अपने नाम किए थे। अगर चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली के खिलाफ जीतना है, तो इस मुकाबले में इमरान ताहिर को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
#3 हरभजन सिंह (चेन्नई सुपर किंग्स)
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में हरभजन ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए अपने 4 ओवरों में 5 की इकॉनमी के साथ 20 रन दिए और 3 विकेटें ली। हरभजन ने अपने गेंदबाज़ी स्पेल में कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मोईन अली का विकेट झटक कर आरसीबी को बैकफुट पर धकेलकर चेन्नई को वापसी कराई थी।