दिल्ली कैपिटल्स-श्रेयस अय्यर
रेटिंग: 7.5 / 10
पिछले सीजन पूरी तरह से तितर बितर नज़र आ रही दिल्ली कैपिटल्स को तमाम मुश्किलों के बीच अपने नेतृत्व की समस्याओं का समाधान मिल गया और नॉक आउट होने के बावजूद मजबूत प्रदर्शन करने में सफल रही। गौतम गंभीर द्वारा असंतोषजनक प्रदर्शन के बाद खुद कप्तानी छोड़ने का फैसला करने के बाद श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया गया और मुंबई के इस युवा खिलाड़ी के कंधों पर भारी बोझ आ गया।
अय्यर ने बतौर बल्लेबाज और कप्तान दोनों ही भूमिकाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया, हालांकि ऋषभ पंत की बल्लेबाजी ने उन्हें चर्चाओं से दूर रखा। अय्यर इस सीजन की शुरुआत के पहले से ही अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने सैयद मुश्ताक अली के एक टी 20 मैच में 148 रन बनाए।
राष्ट्रीय टीम में उनकी अनदेखी अभी जारी है, और यह काफी चौंकाता है क्यूंकि अय्यर को अब तक जितने भी अवसर मिले हैं उनमें वो प्रभावशाली रहे हैं। वह विश्व कप में सीधे जगह पाने की दौड़ से बाहर हैं, लेकिन आईपीएल में मजबूत प्रदर्शन के साथ, वह निश्चित रूप से एक बैकअप खिलाड़ी हो सकते हैं और खुद को साबित कर सकते हैं।