#6 ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपरकिंग्स)
ड्वेन ब्रावो पिछले आईपीएल सीज़न में चेन्नई के लिए सबसे सफल फिनिशरों में से एक रहे हैं। उन्होंने चेन्नई के लिए निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में कुछ अविश्वसनीय पारियां खेलीं और अपनी टीम को खिताबी जीत दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने पिछले आईपीएल 35.25 की औसत व 154.94 की स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए जबकि चेन्नई की टीम में शेन वॉटसन ने (154.59) व एमएस धोनी ने (150.66) के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
#5 केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब)
केएल राहुल ने आईपीएल के पिछले सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया। पिछले आईपीएल सीज़न में, उन्होंने 14 मैचों में 158.41 की स्ट्राइक रेट से 659 रन बनाए थे जबकि उनके सलामी जोड़ीदार क्रिस गेल ने 146.03 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल 2019 में टीम को आगे ले जाने के लिए एक बार फिर से इन दो विस्फोटक बल्लेबाजों पर निर्भर होगा।