आईपीएल 2019: प्रत्येक टीम से सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज 

Ankit
Eसके

#4 ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स)

Enter

ऋषभ पंत पिछले आईपीएल में दिल्ली के लिए सबसे विस्फोटक बल्लेबाज रहे ,उन्होंने 14 मैचों में 173.60 की स्ट्राइक रेट से 684 रन बनाए हैं। इससे यह स्पष्ट हो गया कि यह सिर्फ तेज रन ही नहीं बनाते बल्कि अच्छी औसत से भी रन बनाते हैं। दिल्ली की टीम में दूसरे सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज युवा पृथ्वी शॉ थे, जिन्होंने 153.12 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये थे। दोनों ही बल्लेबाजों को दिल्ली की टीम ने जारी रखा है।

#3 एबी डीविलियर्स (आरसीबी)

E3ई

एबी डीविलियर्स एक अलग स्तर के बल्लेबाज हैं। पिछले संस्करण में उन्होंने 174.54 के प्रभावी स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। अब तक डीविलियर्स और कोहली को टीम के अन्य साथियों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला है। आईपीएल इतिहास में अब तक बैंगलोर ने कभी खिताब नहीं जीता है। आगामी आईपीएल में भी ऐबी डीविलियर्स पिछले सत्र की तरह अच्छे स्ट्राइक से रन बनाना चाहेंगे। आरसीबी की टीम में दूसरा सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर कोलिन डी ग्रैंडहोमे (155.95) का था।

Quick Links