आईपीएल 2019: चेन्नई सुपरकिंग्स vs मुंबई इंडियंस मैच प्रीव्यू, सीधा प्रसारण कब और कहां देखें 

Enter caption

आईपीएल 2019 का 44वां मैच शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह चेन्नई सुपरकिंग्स का घरेलू मैदान है जिस पर उन्होंने इस सीजन सभी 5 मैचों में विजय प्राप्त की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक कुल अब तक 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें 8 मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि तीन मैचों में उन्होंने हार का सामना करना पड़ा है। 16 अंकों के साथ वे अंक तालिका में सबसे ऊपर हैं।

विपक्षी टीम मुंबई इंडियंस की बात करें तो यह टीम 11 मैचों में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर विराजमान है। इस सीजन जब पहली बार वानखेड़े मैदान पर दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ी थीं तो मुंबई इंडियंस को 37 रनों से जीत हासिल हुई थी। दोनों टीमें आईपीएल इतिहास में एक दूसरे से 25 बार भिड़ चुकी हैं जिसमें मुंबई ने 14 मैचों में और चेन्नई ने 11 मैचों में जीत हासिल की है।

पिच की बात करें तो यह पिच सूखी है जो स्पिनरों के लिए मददगार होगी जबकि धीमी गति की गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों के लिए भी उपयुक्त साबित होगी।

चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने प्रमाणित किया कि उनके टीम में कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है जबकि सैम बिलिंग्स वापस अपने देश लौट चुके हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान अपनी पुरानी टीम पर ही भरोसा जताएंगे क्योंकि पिछले मैच में शेन वॉटसन ने 96 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा वे फाफ डू प्लेसी, सुरेश रैना, अंबाती रायडू और केदार जाधव जैसे बल्लेबाजों को टीम में रखेंगे। अंबाती रायडू को छोड़ दें तो लगभग सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। जबकि गेंदबाजी में दीपक चाहर, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह और शार्दुल ठाकुर मुख्य भूमिका निभाएंगे।

मुंबई इंडियंस की बात करें तो क्विंटन डी कॉक इस टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा खुद रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और इशान किशन बल्लेबाजी विभाग को मजबूती दे रहे हैं। गेंदबाजी पक्ष में बेहरनडॉर्फ की वापसी हो सकती है जबकि अल्जारी जोसेफ की जगह टीम में शामिल किए गए गेंदबाज ब्यूरन हेंड्रिक्स भी इस टीम का हिस्सा बन सकते हैं। क्योंकि यह पिच धीमी गति के गेंदबाजों के लिए कारगर साबित होगी। इसके अलावा राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह भी टीम का हिस्सा होंगे। हालांकि जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने पिछले 5 मैचों में मात्र 1 विकेट लिया है।

सीधा प्रसारण कब और कहां देखें:

मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स 3 रात 8 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma