आईपीएल में शनिवार को पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें संतुलित और बराबरी की नजर आती है। इसके अलावा अंकों और मैचों के लिहाज से भी चेन्नई और पंजाब की टीमें अब तक समान हैं। घरेलू दर्शकों के सामने खेलने से चेन्नई को लाभ मिलने की उम्मीद ज्यादा रहेगी।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। इस टीम ने 4 में से 3 मुकाबले जीतकर तालिका में चौथा स्थान बनाया है। दूसरी तरफ इन्हीं आंकड़ों के साथ पंजाब की टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो का हेमस्ट्रिंग चोट के बाद दो हफ्ते के लिए बाहर होना एक बड़ा झटका है। यह मुख्य खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से किसी भी क्षण मैच का रुख पलटने का माद्दा रखता है।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शेन वॉटसन और केदार जाधव जैसे खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। गेंदबाजी की बात करें तो इमरान ताहिर और रविन्द्र जडेजा, दीपक चाहर अपनी भूमिका बखूबी निभाने के लिए तैयार हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल, केएल राहुल और क्रिस गेल के रूप में धाकड़ बल्लेबाज हैं वहीँ गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन, सैम करन और मोहम्मद शमी ने अब तक उम्दा कार्य किया है। मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद की जा सकती है।
चेन्नई की पिच आम तौर पर धीमी होती है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को विशाल स्कोर खड़ा करने की जरूरत होगी क्योंकि मजबूत टीमों में लक्ष्य हासिल करने की क्षमता भी ज्यादा होती है।
सीधा प्रसारण कब और कहां देखें
मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स शाम 4 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।