चेन्नई में खेले गए आईपीएल 2019 के 12वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज़ की। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाये, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 167/8 का स्कोर ही बना सकी। महेंद्र सिंह धोनी को 75 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। राजस्थान रॉयल्स की यह इस सीजन में लगातार तीसरी हार है।
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही उन्हें तीन बड़े झटके लगे और 6 ओवर के बाद स्कोर 29/3 था। शेन वॉटसन 13, केदार जाधव 8 और अम्बाती रायडू 1 रन बनाकर आउट हुए। सुरेश रैना (32 गेंद 36) ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर टीम को संभाला और चौथे विकेट के लिए 61 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई, लेकिन 14वें ओवर में रैना के आउट होने से चेन्नई की टीम को बड़ा झटका लगा।
हालाँकि धोनी ने एक छोर संभाले रखा और 46 गेंदों में 75 रनों की धुआंधार और नाबाद पारी खेलकर टीम को 170 के पार पहुंचाया। धोनी ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और ड्वेन ब्रावो (16 गेंद 27) के साथ उन्होंने पॉंचवें विकेट के लिए 56 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। रविंद्र जडेजा ने अंत में तीन गेंदों में आठ रनों की तेज पारी खेली। मेजबानों ने आखिरी 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाये।
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने दो और बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी एवं जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरी ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद तीसरे ओवर में संजू सैमसन (8) और चौथे ओवर में जोस बटलर (6) भी आउट हो गएर और मेहमानों का स्कोर 14/3 हो गया था। यहाँ से राहुल त्रिपाठी (24 गेंद 39) ने स्टीव स्मिथ के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़े और टीम को संभाला, लेकिन 10वें ओवर में उनके आउट होने से राजस्थान को चौथा झटका लगा और 10 ओवर के बाद स्कोर 75/4 था। आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए 101 रनों की जरूरत थी।
14वें ओवर में स्टीव स्मिथ (30 गेंद 28) एक धीमी पारी खेलकर आउट हुए, लेकिन एक छोर पर बेन स्टोक्स टिके हुए थे। आखिरी के पांच ओवरों में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 65 रनों की जरूरत थी। 17वें ओवर की पहली गेंद पर कृष्णप्पा गौतम 9 रन बनाकर आउट हुए और यहाँ से मेहमानों की जीत बेहद मुश्किल नज़र आ रही थी।
हालाँकि बेन स्टोक्स (26 गेंद 46) ने सातवें विकेट के लिए जोफ्रा आर्चर के साथ 18 गेंदों में 44 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई, लेकिन आखिरी ओवर में जब राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों की जरूरत थी, तब ड्वेन ब्रावो ने बेन स्टोक्स को ओवर की पहली गेंद पर ही चलता कर दिया। ब्रावो ने आखिरी ओवर में सिर्फ तीन रन दिए और साथ ही दो विकेट भी लिए। चेन्नई सुपरकिंग्स ने आठ रनों से मुकाबला जीत लिया। जोफ्रा आर्चर 11 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद रहे।
चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से दीपक चाहर, इमरान ताहिर, ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
चेन्नई सुपरकिंग्स: 175/5 (महेंद्र सिंह धोनी 75*, सुरेश रैना 36, जोफ्रा आर्चर 2/17)
राजस्थान रॉयल्स: 167/8 (बेन स्टोक्स 46, दीपक चाहर 2/19)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं