आईपीएल में रविवार को दूसरा मुकाबले चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के घरेलू मैदान पर होने वाले इस मैच में राजस्थान के लिए मुश्किलें ज्यादा ही होगी। धोनी की अगुआई वाली यह टीम अनुभव और युवाओं का मिश्रण है। अब तक उन्होंने 2 मैच खेलकर दोनों में जीत दर्ज की है। अंक तालिका में भी चेन्नई की टीम तीसरे स्थान पर है, दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम अंतिम पायदान पर है। रॉयल्स को दोनों मैच में शिकस्त ही मिली है।
चेन्नई के लिए अम्बाती रायडू, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी के अलावा शेन वॉटसन भी बढ़िया फॉर्म में हैं। वे किसी भी गेंदबाजी का खुलकर सामना करते हुए रन बना सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए जॉब बटलर ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है, उनके अलावा मध्यक्रम में संजू सैमसन ने धाकड़ बल्लेबाजी की है। वे चेन्नई के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। गेंदबाजी में रॉयल्स के लिए इस मैच में बेहतर करने की उम्मीद की जानी चाहिए। चेन्नई के लिए ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और हरभजन सिंह विपक्षी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
चेन्नई ने पिछले मैच में दिल्ली को हराया था, दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पराजय का मुंह देखना पड़ा था। चेन्नई की पिच पर इस सीजन का पहला मैच खेला गया था और यह बेहद धीमी थी। इस बार देखना होगा कि इसमें क्या बदलाव हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए इसे जीतना अहम होगा क्योंकि उन्होंने अब तक जीत का खाता भी नहीं खोला है।
सीधा प्रसारण कब और कहां देखें
मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स शाम 8 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।