आईपीएल 2019: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Enter caption

चेन्नई में खेले गए आईपीएल 2019 के 41वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं और प्ले ऑफ के काफी करीब पहुंच गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175-3 का स्कोर बनाया, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट खोकर आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। शेन वॉटसन (96) को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

176 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और चौथे ओवर में उन्होंने सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी (1) का विकेट रनआउट के रूप में गंवाया। पावरप्ले के बाद सीएसके का स्कोर 49-1 था। रैना और वॉटसन ने 45 गेंदों में 77 रनों की शानदार साझेदारी की, लेकिन 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान ने 80 के स्कोर पर रैना (38) को आउट कर सीएसके को दूसरा झटका दिया। वॉटसन ने 12वें ओवर में छक्के के साथ अपना अर्धशतक 35वीं गेंद पर पूरा किया। वॉटसन की बेहतरीन पारी के कारण चेन्नई को जीत मिली और इसके बाद धोनी और वॉटसन के लिए ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।

(कभी किसी ऑस्ट्रेलियाई को स्लेज मत करो)

(धोनी श्रेष्ठ कीपर, फिनिशर और कप्तान हैं)

(हर्षा भोगले ने धोनी से पूछा कि हर बार प्ले-ऑफ़ में पहुँचने का राज क्या है, धोनी ने कहा कि यह बता दूंगा तो मुझे नीलामी में नहीं खरीदेंगे)

(दूसरा कोई कप्तान वॉटसन को टीम से बाहर कर चुका होता लेकिन धोनी उनसे अलग हैं)

(क्या संदीप शर्मा नेहराजी से सीक्रेट गेंदबाजी टिप्स ले रहे हैं)

(कुछ पुराने खिलाड़ी जिनमें अभी भी मजबूत खेल है)

(प्रिय राशिद खान, शेन वॉटसन ने आपकी उम्र से ज्यादा साल तक क्रिकेट खेला है)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links