चेन्नई में खेले गए आईपीएल 2019 के 41वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं और प्ले ऑफ के काफी करीब पहुंच गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175-3 का स्कोर बनाया, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट खोकर आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। शेन वॉटसन (96) को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।176 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और चौथे ओवर में उन्होंने सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी (1) का विकेट रनआउट के रूप में गंवाया। पावरप्ले के बाद सीएसके का स्कोर 49-1 था। रैना और वॉटसन ने 45 गेंदों में 77 रनों की शानदार साझेदारी की, लेकिन 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान ने 80 के स्कोर पर रैना (38) को आउट कर सीएसके को दूसरा झटका दिया। वॉटसन ने 12वें ओवर में छक्के के साथ अपना अर्धशतक 35वीं गेंद पर पूरा किया। वॉटसन की बेहतरीन पारी के कारण चेन्नई को जीत मिली और इसके बाद धोनी और वॉटसन के लिए ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।Never sledge an Australian🤣 #CSKvSRH #ShaneWatson pic.twitter.com/tQ4NH0pcls— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) April 23, 2019(कभी किसी ऑस्ट्रेलियाई को स्लेज मत करो)He is best finisher.He is best wicket keeper.He is best captain.And nicest human and father too.😍#CSKvSRH @msdhoni ❤ pic.twitter.com/MicXKp86R7— axay patel🔥🔥 (@akki_dhoni) April 23, 2019(धोनी श्रेष्ठ कीपर, फिनिशर और कप्तान हैं)Harsha Bhogle : How do you always make into the play offs? What's the secret?Dhoni : If I tell everyone what it is, then they won't buy me at the auctions.lool. #CSKvSRH— Sagar (@sagarcasm) April 23, 2019(हर्षा भोगले ने धोनी से पूछा कि हर बार प्ले-ऑफ़ में पहुँचने का राज क्या है, धोनी ने कहा कि यह बता दूंगा तो मुझे नीलामी में नहीं खरीदेंगे)Any Captain I repeat Any captain would have dropped Watson long back!But MS Dhoni is different from all for a reason ;)#CSKvSRH https://t.co/KTWFdCjGyS— ʏᴜᴠʀᴀᴊ ᴄʜᴏᴜɢᴜʟᴇ (@Yuvraj_YC) April 23, 2019(दूसरा कोई कप्तान वॉटसन को टीम से बाहर कर चुका होता लेकिन धोनी उनसे अलग हैं)Is Sandeep Sharma taking secret bowling tips from Nehraji? 🙃 #CSKvSRH— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) April 23, 2019(क्या संदीप शर्मा नेहराजी से सीक्रेट गेंदबाजी टिप्स ले रहे हैं)Some old "players" who still have a very strong game. #CSKvSRH pic.twitter.com/FKk52QJqjB— Sagar (@sagarcasm) April 23, 2019(कुछ पुराने खिलाड़ी जिनमें अभी भी मजबूत खेल है)Dear rashid khan , shane watson has played for more Number of years than your age #CSKvSRH pic.twitter.com/x4jUpDoq06— LaVi Singh (@Lavito777) April 23, 2019(प्रिय राशिद खान, शेन वॉटसन ने आपकी उम्र से ज्यादा साल तक क्रिकेट खेला है)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।