हरभजन सिंह की शानदार गेंदबाजी और फाफ डू प्लेसी की दमदार बल्लेबाजी के दम पर आईपीएल 2019 के 13वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 22 रन से हरा दिया। इस मैच में कुछ घटनाएं हुई जिनके बारे में हम आपको बताते हैं।कप्तान धोनी की क्यूट रेसJr. #ParasakthiExpress and Jr. Watto having a sprint face-off and a lightning joins them! Priceless! @msdhoni #JustThalaThings #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/bIGEgedZYW— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 6, 2019चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैच में तो शांत रहते हैं लेकिन मैच के बाद कई बार मौज मस्ती करते हुए देखे गए हैं। ऐसा ही कुछ मैच जीतने के बाद एक वीडियो में मैदान पर धोनी बच्चों के साथ मस्ती करते हुए दिखे, इस वीडियो में धोनी 2 बच्चों के साथ रेस लगाते हुए दिखाई देते हैं। वीडियो के अंत में धोनी इमरान ताहिर के बेटे को गोद में उठा कर दौड़ते हैं।सरफराज खान का स्कूप शॉटWATCH: Mr. Scoop - Mr. Sarfaraz 😮😮Full video ▶️▶️https://t.co/IrWPsr9pYV #CSKvKXIP pic.twitter.com/arLs94Hy7j— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2019किंग्स इलेवन पंजाब के सरफराज खान ने मैच में 67 रन कि पारी खेली इस पारी में सरफराज नें कई दमदार शॉट खेले लेकिन सबसे अच्छा शॉट सरफाज का स्कूप शॉट रहा। सरफराज ने पिछले मैच में भी एक स्कूप शॉट खेला था और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ भी सरफराज खान घुटनों के बल बैठकर इस शॉट को खेला। सरफराज खान ने इस मैच में अपना पहला आईपीएल का अर्धशतक लगया। जिस तरह से सरफराज लगतार स्कूप शॉट खेल रहे हैं, उससे वह इस शॉट के मास्टर हो गए हैं।सैम करन की छाती में लगी गेंदमैच में एक और घटना हुई, जब सैम करन गेंदबाजी करने आये, तब एक गेंद पर शेन वॉटसन का एक शॉट सीधा उनकी तरफ गया और गेंद सीधे छाती में जा लगी। गेंद लगने से करन का काफी दर्द हुआ। दूसरी छोर पर खड़े फाफ डू प्लेसी, करन की परेशानी को देखते हुए उनके पास गए। सैम करन से डू प्लेसी ने पूछा कि क्या वह ठीक हैं। इस घटना ने फिर से साबित कर दिया कि क्रिकेट अब भी जेंटलमेन गेम बना हुआ है।