इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हो सकता है

Rahul

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण का आयोजन भारत से बाहर किया जा सकता है। इस टूर्नामेंट के 2019 के सत्र का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया जा सकता है, क्योंकि साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखें आईपीएल के दौरान तय मानी जा रही है। इसलिए आईपीएल 2019 को दक्षिण अफ्रीका में आयोजित करने पर लगातार बीसीसीआई विचार विमर्श कर रही है। एक निजी अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार यह कहा गया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईपीएल के 12वें संस्करण का आयोजन भारत से बाहर करने पर विचार कर रहा है, क्योंकि अगले वर्ष भारत में लोकसभा के चुनाव का भी आयोजन किया जायेगा। इसलिए इस टी20 लीग का आयोजन साल 2009 की तरह दक्षिण अफ्रीका में किया जा सकता है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में अपनी नई ग्लोबल टी20 लीग को तैयारियां पूरी न होने की वजह से पोस्टपोंड कर दिया था। इसलिए आईपीएल की दोबारा से मेजबानी कर वह टी20 लीग को आयोजित करने का अनुभव ग्रहण कर पाएंगे और अपनी टी20 लीग को आयोजन करने पर भी जल्द फैसला ले पाएंगे। इसे भी पढ़ें: Syed Mushtaq Ali Trophy 2018: दूसरे दिन के सभी परिणामों पर एक नज़र आईपीएल 2019 को आयोजन कराना बीसीसीआई के लिए चुनौती साबित हो रहा है। आगमी वर्ष में विश्व कप का भी आयोजन होना है और लोढा समिति के अनुसार आईपीएल और विश्व कप के बीच का अन्तराल कम से कम 15 दिनों का होना जरुरी है। इसके साथ ही भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव भी आयोजित होने वाले है। इसलिए बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए अभी से ही माथापच्ची करने में जुट गई है। गौरतलब है कि आईपीएल के 10 सत्रों में से साल 2009 और 2014 के सत्रों का आयोजन चुनाव के कारण भारत के देश से बाहर किया गया था। साल 2009 का पूर्ण रूप से आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया, तो साल 2014 के आईपीएल का आयोजन पहले दो हफ्ते के लिए यूएई में किया गया। आईपीएल 2019 से पहले इस साल होने वाले आईपीएल की शुरुआत 4 अप्रैल से होगी और फाइनल 27 मई को खेला जायेगा।

Edited by Staff Editor