इंडियन प्रीमियर लीग का 37 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच फ़िरोजशाह कोटला में खेला गया। दिल्ली की बल्लेबाजी के दौरान पंजाब के गेंदबाज मुरुगन अश्विन ने ऐसी विचित्र नो बॉल फेंकी जो शायद ही क्रिकेट के इतिहास में, पहले कभी किसी गेंदबाज ने फेंकी हो।शनिवार को मेहमान किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 163 रनों का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में पृथ्वी शॉ के जल्दी आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आये। पारी के आठवें ओवर में मुरुगन अश्विन गेंदबाजी के लिए आये। अपनी गेंदबाजी में अतिरिक्त प्रयोग करने के प्रयास में मुरुगन अश्विन के हाथ से गेंद छूट गई। जिसको बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर शॉट मारने के प्रयास में कुछ आगे बढे और गेंद को दूर जाता देख क्रीज़ के अंदर वापस लौट गए। आमतौर पर इस प्रकार की गेंद डेड बाल करार दिया जाता है मगर इस बार अंपायर का निर्णय चौकाने वाला रहा। अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल बताया। इस निर्णय से हर कोई आश्चर्य में दिखाई दिया। कप्तान आर अश्विन और गेंदबाज मुरुगन अश्विन को अंपायर ने अपने फैसले का स्पष्टीकरण दिया और फ्री हिट का इशारा किया। हालांकि फ्री हिट पर श्रेयस अय्यर बड़ा शॉट नहीं लगा पाए।What kind of NO-Ball was that? https://t.co/1GujqAgJIA— amit kumar (@amitkum66253697) April 21, 2019इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। क्रिस गेल के तूफानी 69 रनों की बदौलत पंजाब ने 163 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। जिसके जवाब में कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद 58 रन और शिखर धवन के 56 रनों की बदौलत मेजबान दिल्ली ने यह मैच 5 विकेट से अपने नाम किया। श्रेयस अय्यर को उनके मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।