मैदान पर हमेशा शांत नजर आने वाले महेंद्र सिंह धोनी को भी गुस्सा आता है। हाल ही में किंग्स XI पंजाब के खिलाफ हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी नाराज नजर आए। इस नाराजगी की वजह गेंजबाज दीपक चहर थे। उन्होंने लगातार एक के बाद एक बीमर फेंक दीं। इस पर धोनी गुस्से से तिलमिला गए और दीपक चहर को जमकर डांट लगा दी। हालांकि, यह डांट गेंदबाज की एकाग्रता को लौटाने के लिए थी। इस बात को दीपक चहर ने भी बाद में माना।
दीपक ने बताया कि पंजाब के खिलाफ मैच में धोनी भाई मुझसे बहुत नाराज हो गए थे। मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी थी और उसे फिर से दोहरा दिया था। उन्होंने बीमर फेंकने पर मुझको बहुत कुछ कह डाला। उस वक्त मेरा दिमाग ही नहीं चल रहा था कि मैं किस तरह की गेंदबाजी करूं। दरअसल, किंग्स XI पंजाब को 39 रन 12 गेंदों पर चाहिए थे। सीएसके के कप्तान धोनी ने 19वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी दीपक चहर को सौंप दी। चाहर ने पहली ही गेंद सरफराज खान को बीमर फेंक दी, जिस पर उन्होंने चौका लगा दिया और वो नो बॉल हो गई। अगली गेंद चहर ने फिर बीमर फेंक दी थी, जिस पर धोनी गुस्सा गए।
चाहर ने कहा कि मैं मैंने अपनी ओवर की आखिरी गेंद पर यॉर्कर डालकर डेविड मिलर को क्लीन बोल्ड कर दिया था। जब मैच खत्म हुआ तो धोनी मेरे पास आए और मुझे उन्होंने गले से लगाते हुए कहा कि वेल डन। मैं जानता था कि मैंने दोनों गेंद खराब फेंकी थीं लेकिन जल्द ही मैंने वापसी भी कर ली। टीम के सभी साथियों ने मेरे डेथ ओवर की तारीफ की। धोनी ने मुझे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बहुत प्रेरित किया है। मैं इसके बारे में अब आगे नहीं सोचूंगा। बस मैं इसमें सुधार करूंगा। मैं हर बार खुद से पुरानी गलती न दोहराने का वादा करता हूं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं