आईपीएल का 37 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स XI पंजाब के बीच फिरोजशाह कोटला दिल्ली में खेला जाएगा। मेजबान दिल्ली ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें से में उन्हें 5 में जीत मिली है और वह तीसरे पायदान पर हैं। वहीं दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमे से उन्हें 5 में जीत मिली हैं और वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस से अपने घर पर ही खेला था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अमित मिश्रा और अक्षर पटेल कोटला में कामयाब हुए हैं। उनकी गेंदबाजी के सामने मुंबई के बल्लेबाज टिक नहीं पाए थे। पिछले मैच में क्रिस मॉरिस महंगे साबित हुए थे। वहीं अगर बल्लेबाजी की बात की जाय शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के अलावा कोई बल्लेबाज रंग में नही थे। दिल्ली को अपने घर मे जीत हासिल करने के लिए अपने स्पिन गेंदबाजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। वहीं बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी से खेलना पड़ेगा।
वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था। आर अश्विन की कप्तानी में पंजाब की टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। टीम में क्रिस गेल, केएल राहुल जैसे सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं। जबकि मयंक अग्रवाल और डेविड मिलर ने भी अच्छा खेल दिखाया है। टीम में आर अश्विन और मुरुगन अश्विन जैसे स्पिन गेंदबाज कोटला की विकेट पर प्रभावी होंगे।
जहां दिल्ली की टीम अपने घर मे लगातार हार रही है यह उनके लिए चिंता का सबब है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या श्रेयस अय्यर पावरप्ले में अमित मिश्रा से गेंदबाजी करवाते हैं। उन्होंने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी।
सीधा प्रसारण कब और कहां देखें
मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स 1 हिंदी रात 8 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।