आईपीएल में मुंबई के खिलाफ जीत और चेन्नई के खिलाफ पराजय का सामना करने वाली दिल्ली कैपिटल्स शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। पिछले घरेलू मुकाबले की तुलना में ज्यादा बेहतर खेल दिखाते हुए दिल्ली की टीम जीत दर्ज करने का लक्ष्य रखेगी। केकेआर को घरेलू मैदान की सहज परिस्थितियों से बाहर आकर खेलना होगा।
दिल्ली के लिए ऋषभ पन्त बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं तो कोलकाता के लिए यह काम नितीश राणा कर रहे हैं। इसके अलावा दोनों टीमों में क्रिस मॉरिस और आंद्रे रसेल जैसे दिग्गज ऑल राउंडर भी संतुलन पैदा करते हैं। हालांकि दोनों के बीच किसी भी तरह की तुलना के बारे में मॉरिस इन्कार करते हैं। गेंदबाजी के दृष्टिकोण से दिल्ली का पलड़ा थोड़ा कमजोर नजर आता है लेकिन रिकी पोंटिंग ने इस प्रकार की चीजों को नकारा है। धोनी की टीम ने पिछले मैच में बीसवें ओवर में दिल्ली को आसानी से हराया था। इस बार गेंदबाजों का प्रयास विकेट हासिल कर साझेदारी रोकना रहेगा।
कोलकाता की गेंदबाजी भी कुछ ख़ास नहीं रही है। डेविड वॉर्नर के सामने उनके गेंदबाज सही लाइन और लेंग्थ से गेंद डालने में नाकाम रहे थे। हालांकि सुनील नरेन को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए कठिन रहता है। उनके अलावा स्पिन विभाग में कुलदीप यादव भी हैं। दोनों टीमों की तुलना में कोलकाता की गेंदबाजी सुदृढ़ दिखती है। दिल्ली की सपाट पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते समय स्कोर ज्यादा रखना सही होगा क्योंकि पीछा करने वाली टीम लक्ष्य हासिल कर सकती है, चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछले मैच में ऐसा ही किया था।
सीधा प्रसारण कब और कहां देखें
मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स शाम 8 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।