दिल्ली में खेले गए आईपीएल 2019 के 53वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराया और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 115/9 का स्कोर ही बना सकी, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 17वें ओवर में ही पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। अमित मिश्रा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
स्टीव स्मिथ के जाने के बाद एक बार फिर से अजिंक्य रहाणे ने टीम की कमान संभाली और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम में स्टीव स्मिथ और जयदेव उनादकट की जगह इश सोढ़ी और कृष्णप्पा गौतम को शामिल किया गया। दिल्ली कैपिटल्स में जगदीश सुचित और क्रिस मॉरिस की जगह इशांत शर्मा एवं कीमो पॉल को मौका दिया गया।
राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ही ओवर में अजिंक्य रहाणे (2) आउट हो गए। इसके बाद चौथे ओवर में लियाम लिविंगस्टोन (14), पांचवें ओवर में संजू सैमसन (5) और छठे ओवर में महिपाल लोमरोर (8) भी आउट हो गए और इशांत शर्मा के तीन विकेट की बदौलत पॉवरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 30/4 था। श्रेयस गोपाल (12) और रियान पराग ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 12वें ओवर में 57 के स्कोर पर अमित मिश्रा ने लगातार दो गेंदों पर गोपाल और स्टुअर्ट बिन्नी (0) को आउट करके राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका दिया।
रियान पराग ने हालाँकि एक छोर संभाले रखा और 49 गेंदों में 50 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को किसी तरह 110 के पार पहुंचाया। रियान पराग आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बने।14वें ओवर में 65 के स्कोर पर कृष्णप्पा गौतम (6) और 18वें ओवर में 95 के स्कोर पर इश सोढ़ी (6) आउट हुए। वरुण आरोन तीन रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से इशांत शर्मा और अमित मिश्रा के तीन-तीन विकेट के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में चौथे ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दो गेंदों पर दो झटके लगे। शिखर धवन (16) और पृथ्वी शॉ (8) पवेलियन लौट गए। पावरप्ले के बाद स्कोर 46/2 था, लेकिन इसके बाद आठवें ओवर में 61 के स्कोर पर कप्तान श्रेयस अय्यर भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। 14वें ओवर में 83 के स्कोर पर कॉलिन इंग्राम भी 23 गेंदों में 12 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हुए।
शरफेन रदरफोर्ड ने 11 रन बनाये, लेकिन 16वें ओवर में 106 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। हालाँकि ऋषभ पंत ने 38 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 23 गेंद शेष रहते एकतरफा जीत दिला दी। अक्षर पटेल 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इश सोढ़ी ने तीन और श्रेयस गोपाल ने दो विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
राजस्थान रॉयल्स: 115/9 (रियान पराग 50, अमित मिश्रा 3/17, इशांत शर्मा 3/38)
दिल्ली कैपिटल्स: 121/5 (ऋषभ पंत 53*, इश सोढ़ी 3/26)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं