इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का 53वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच फिरोजशाह कोटला मैदान मैदान में शाम 4 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले जब दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भिड़ी थीं तो दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से जीत हासिल हुई थी।
दिल्ली कैपिटल्स इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है जबकि राजस्थान रॉयल्स अभी छठवें स्थान पर है और प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार है। राजस्थान के लिए आज का मैच जीतना बेहद महत्वपूर्ण है। इस मैच को हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी।
टीम दिल्ली कैपिटल्स की ओर से बल्लेबाजी में शीर्ष चारों बल्लेबाज (पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत) अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं जिसके कारण वे बड़े से बड़ा रन चेज करने और बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में सक्षम हैं। निचले मध्यक्रम में भी रदरफोर्ड और अक्षर पटेल तेज पारी खेलकर रन बढ़ाते हैं। गेंदबाजी विभाग की बात करें तो मुख्य तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, संदीप लामिचानेऔर इशांत शर्मा गेंदबाजी विभाग को मजबूती प्रदान करते हैं। कगिसो रबाडा चोटिल होने के कारण इस सीजन से बाहर हो गए हैं।
मेहमान टीम राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो अजिंक्य रहाणे और लियाम लिविंगस्टन अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा संजू सैमसन का फॉर्म तो देखने लायक है। कप्तान स्टीव स्मिथ स्वदेश लौट चुके हैं उनके स्थान पर एश्टन टर्नर खेलेंगे जो बेहतर बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं। इसके अलावा युवा ऑलराउंडर रियान पराग और स्टुअर्ट बिन्नी दोनों अच्छे फॉर्म में हैं। गेंदबाजी विभाग में श्रेयस गोपाल राजस्थान रॉयल्स के लिए तुरुप का इक्का हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 5 ओवर के मैच में विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस का लगातार विकेट लेकर राजस्थान की ओर से हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बने थे। इसके अलावा धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट और ओशेन थॉमस शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। वरुण आरोन ने भी पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था।
सीधा प्रसारण कब और कहां देखें:
मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर शाम 4 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।