आईपीएल 2019, 16वां मैच: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया

Enter caption

दिल्ली में खेले गए आईपीएल 2019 के 16वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाये, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद में 19वें ओवर में ही पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। दिल्ली कैपिटल्स की यह पांच मैचों में तीसरी हार है। जॉनी बेयरस्टो को उनकी धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और दिल्ली कैपिटल्स ने हर्षल पटेल, आवेश खान और हनुमा विहारी की जगह टीम में इशांत शर्मा, राहुल तेवतिया और अक्षर पटेल को शामिल किया। हालाँकि टॉस हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में पृथ्वी शॉ (11) आउट हो गए। इसके बाद छठे ओवर में शिखर धवन (12) भी आउट हो गए और पावरप्ले के बाद स्कोर 36/2 था।

पावरप्ले के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स का रन रेट नहीं बढ़ पाया और नौवें ओवर में ऋषभ पंत (5) के आउट होने से मेजबानों को बड़ा झटका लगा। 10 ओवर के बाद स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर सिर्फ 56 था। 11वें ओवर में राहुल तेवतिया (5) और 14वें ओवर में कॉलिन इनग्राम (5) भी चलते बने और दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 75/5 हो गया था।

कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक छोर संभाले रखा और 41 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली, लेकिन 17वें ओवर में 93 के स्कोर पर उनके आउट होने से दिल्ली कैपिटल्स के मजबूत स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों को झटका दिया। 18वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 19वें ओवर में क्रिस मॉरिस (17) भी आउट हो गए। अक्षर पटेल ने अंत में 13 गेंदों में 23 रनों की तेज़ पारी खेली और उसी वजह 20 ओवर में स्कोर 129 तक पहुंच सका। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सिद्धार्थ कॉल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद नबी ने 2-2 और संदीप शर्मा और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य के जवाब में जॉनी बेयरस्टो ने टीम को धुआंधार शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में स्कोर 62/0 था। बेयरस्टो ने 28 गेंदों में 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन सातवें ओवर में उनके आउट होने से मेहमानों को पहला झटका लगा। इसके बाद आठवें ओवर में डेविड वॉर्नर (18 गेंद 10) भी एक धीमी पारी खेलकर आउट हो गए और आज उनका बल्ला नहीं चला। मनीष पांडे का खराब फॉर्म जारी रहा और वह 13 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए। 14वें ओवर में हैदराबाद के 100 रन पूरे हुए और 15वें ओवर में विजय शंकर 16 रन बनाकर आउट हो गए। 16वें ओवर में दीपक हूडा (10) भी आउट हो गए और हैदराबाद का स्कोर 111/5 हो गया था।

हालाँकि मोहम्मद नबी (9 गेंद 17) और युसूफ पठान (11 गेंद 9) ने दिल्ली कैपिटल्स को चमत्कार का कोई मौका नहीं दिया और टीम को नौ गेंद शेष रहते जीत दिला दी। दिल्ली की तरफ से कगिसो रबाडा, राहुल तेवतिया, इशांत शर्मा, संदीप लामिचाने और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

दिल्ली कैपिटल्स: 129/8 (श्रेयस अय्यर 43, मोहम्मद नबी 2/21)

सनराइजर्स हैदराबाद: 131/5 (जॉनी बेयरस्टो 48, राहुल तेवतिया 1/10)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़