आईपीएल 2019: मैच 16, सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स, संभावित प्लेइंग इलेवन और फैंटेसी क्रिकेट टिप्स  

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स के कप्तान 

आईपीएल 2019 का 16वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और साल 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। अब तक इन दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमे दिल्ली ने 4 और हैदराबाद ने 8 मुकाबले जीते हैं।

आज इस लेख में हम दोनों ही टीमों के प्लेइंग इलेवन और मुकाबले के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स के बारे में बताएंगे।

दिल्ली कैपिटल्स

अगर दिल्ली की टीम की बात करें, तो शिखर धवन और पृथ्वी शॉ सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खेलते हुए नज़र आएँगे। मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर,कोलिन इन्ग्राम और ऋषभ पंत टीम में नज़र आएँगे। लोअर मिडिल ऑर्डर में क्रिस मॉरिस टीम का हिस्सा होंगे। स्पिन गेंदबाज़ी की पूरी ज़िम्मेदारी अमित मिश्रा और संदीप लामिचाने पर होगी, और तेज़ गेंदबाज़ी का ज़िम्मा ट्रेंट बोल्ट, ईशांत शर्मा और कगिसो रबाडा पर होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद

दूसरी ओर अगर हैदराबाद की टीम की बात की जाए, तो ओपनर के तौर पर दाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो के रूप में खेलते हुए नज़र आएँगे। मध्य क्रम में कप्तान मनीष पांडे और युसूफ पठान टीम में नज़र आएँगे। लोअर मिडिल ऑर्डर में दीपक हूडा और विजय शंकर टीम का हिस्सा होंगे। स्पिन गेंदबाज़ी की पूरी ज़िम्मेदारी लेग स्पिनर राशिद खान और मोहम्मद नबी संभालेंगे, वहीं तेज़ गेंदबाज़ी का ज़िम्मा भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और सिद्धार्थ कौल के कन्धों पर होगा।

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान) , कोलिन इन्ग्राम, ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस, संदीप लामिचाने, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट, ईशांत शर्मा और कगिसो रबाडा

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, युसूफ पठान, दीपक हूडा, विजय शंकर, राशिद खान , मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और सिद्धार्थ कौल

मुकाबले के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स

विकेट कीपर: दोनों टीमों के विकेट कीपर की बात की जाए, तो जॉनी बेयरस्टो वर्तमान में ऋषभ पंत से बेहतर फॉर्म में है, जिसके चलते उन्हें फेंटेसी लीग की टीम में जगह मिलनी पक्की है।

बल्लेबाज़: सलामी बल्लेबाज़ के रूप में डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ को चुना जा सकता है। हैदराबाद के मनीष पांडे और युसूफ पठान मध्य क्रम में एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।

आल राउंडर: दिल्ली के क्रिस मॉरिस और हैदराबाद के विजय शंकर को इस मुकाबले के लिए फैंटेसी लीग की टीम में शामिल किया जा सकता है।

गेंदबाज़: हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार और दिल्ली के इशांत शर्मा और कगिसो रबाडा का चुनाव ठीक साबित हो सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता