आईपीएल 2019 के एलिमिनेटर में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से हराया और अब दूसरे क्वालीफ़ायर में 10 मई को उनका सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हार के साथ आईपीएल 2019 से बाहर हो गई। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाये, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में आठ विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ऋषभ पंत (21 गेंद 49) को धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
मैच में ऋषभ पन्त की पारी ही दिल्ली के लिए प्रभावशाली रही और यही वजह रही कि वे हैदराबाद को पराजित करने में कामयाब रहे। अमित मिश्रा फील्डिंग में बाधा पहुँचाने की वजह से आउट दिए गए। मैच के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली, यहां भी ऋषभ पन्त की छाए रहे, आइए आपको भी उनसे रूबरू कराते हैं।
(क्या मैच था और आईपीएल क्या टूर्नामेंट है, दिल्ली ने अच्छा खेला और ऋषभ पन्त ने असाधारण पारी खेली, गेमचेंजर)
(ऋषभ पन्त का बहुत बड़ा फैन हूं, यह भी समझ आया कि अगर आप तलवार के साथ जीते हो तो मरते भी उसके साथ हो, टीम को जीत के करीब लाकर फिनिश करने का आइडिया भी बुरा नहीं है, खेल में फिनिशिंग लाइन पार करना मुश्किल चीज है)
(अमित मिश्रा टिपिकल दिल्ली वाले लड़के की तरह है जो ट्रेफिक लाइन बदलता है और सोचता है कि इसके कोई परिणाम नहीं होंगे)
(क्या अभी भी लोग हैं जो कहते हों कि ऋषभ पन्त को विश्वकप की टीम में नहीं होना चाहिए)
(कोई ऋषभ पन्त को ब्रिटानिया बिस्किट का पैकेट दो ताकि वे विश्वकप में जा सके)
(चेन्नई की टीम दिल्ली का इंतजार करती हुई)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं