#7 अंकित राजपूत ( किंग्स इलेवन पंजाब)
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए पिछले सीजन में शानदार गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज अंकित राजपूत इस सीजन भी इसी टीम के लिए खेलेंगे। पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ 5 विकेट लेकर अंकित राजपूत ने काफी वाहवाही बटोरी थी। अंकित राजपूत जानते हैं कि अगर उन्हें भारतीय टीम में शामिल होना है तो लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। आईपीएल में अंकित राजपूत ने 8 मुकाबलों में 11 विकेट लिए थे।
#6 कृष्णप्पा गौतम ( राजस्थान रॉयल्स)
राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम के ऊपर सभी दर्शकों की नजरे होने वाली है। इसका कारण यह है कि पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए ही इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था, पिछले सीजन अहम मौकों पर इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई। इनका स्ट्राइक रेट लगभग 196 का था। बल्लेबाजी के साथ साथ यह शानदार स्पिनर गेंदबाज भी हैं।