आईपीएल 2019: प्रत्येक टीम का एक युवा भारतीय खिलाड़ी जिनके ऊपर सबकी नजर होगी

ipl

#3 विजय शंकर ( सनराइजर्स हैदराबाद)

Ad
vijay shanker

सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा विजय शंकर भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चार वनडे मुकाबले और 8 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं। 28 साल के होने के बावजूद विजय शंकर अपने हर अगले मुकाबले में अपने प्रदर्शन में काफी सुधार कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में वे भारतीय टीम में एक अच्छे ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अगर विजय शंकर ने अच्छा प्रदर्शन किया तब वे भारतीय टीम में भी अपनी जगह अवश्य बना लेंगे।

Ad

#2 पृथ्वी शॉ ( दिल्ली कैपिटलस)

prathvi saa

पृथ्वी शॉ को ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय भारत की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर चुना गया था। लेकिन चोटिल हो जाने की वजह से उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा, जिनके स्थान पर मयंक अग्रवाल ने उस सीरीज में अपनी जगह बनाई। पृथ्वी शॉ, शिखर धवन के साथ मिलकर दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग जोड़ी बन सकते हैं। यदि पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन शानदार हुआ तो भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें भारतीय वनडे या टी20 टीम में चुना जा सकता है।

Ad

#1 शुभमन गिल ( कोलकाता नाइट राइडर्स)

shubham gill

शुभमन गिल, कोलकाता टीम के एक शानदार बल्लेबाज है जो अपनी नियमित तौर पर अच्छी प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। यदि विराट कोहली भारत की टीम के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए तब नंबर तीन के लिए शुभमन गिल एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। पिछले साल अपने शानदार प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल भारतीय चयनकर्ताओं की नजर में आ चुके हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications