ऑल राउंडर: विजय शंकर, दीपक हूडा (सनराइजर्स हैदराबाद) और अक्षर पटेल (दिल्ली कैपिटल्स)
विजय शंकर, जिन्हें विश्वकप की टीम में नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने के लिए चुना गया है, का नाम इस सूची में शामिल है। विजय शंकर ने आईपीएल 2019 में हैदराबाद के लिए 14 मुकाबलों में बल्लेबाज़ी की, जिनमें उन्होंने 20 की औसत और 120 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 219 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद के ऑल राउंडर दीपक हूडा इस सीजन फॉर्म से बाहर दिखे। हूडा ने आईपीएल 2019 में 11 मुकाबले खेले, लेकिन वह 10.6 की समान औसत और 101 के साधारण स्ट्राइक रेट से सिर्फ 64 रन ही बना पाए। गेंदबाज़ी में भी इस बार दीपक हूडा ने कुछ खासा कमाल नहीं किया, और सीजन के 11 मुकबलों में 21 की औसत और 10.5 की इकॉनमी से सिर्फ 1 विकेट झटका।
दिल्ली कैपिटल्स के आल राउंडर अक्षर पटेल भी इस सीजन में फॉर्म से बाहर दिखे। अक्षर ने आईपीएल 2019 में 14 मुकाबले खेले, लेकिन वह 18.3 की समान औसत और 125 के साधारण स्ट्राइक रेट से सिर्फ 110 रन ही बना पाए। गेंदबाज़ी में भी इस बार अक्षर पटेल ने कुछ खासा कमाल नहीं किया, और सीजन के 14 मुकाबलों में 36.4 की औसत से सिर्फ 10 विकेट झटके।