गेंदबाज़ : उमेश यादव, मोहम्मद सिराज (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) और कुलदीप यादव ( कोलकाता नाईटराइडर्स)
इस सूची में पहला नाम आता है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज का। दाएं हाथ का यह तेज़ गेंदबाज़ इस साल आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने में असफल रहा। इस साल के आईपीएल में सिराज ने 9 मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 38 की औसत और 9.5 की इकॉनमी से सिर्फ 7 विकेट अपने नाम किये।
इस सूची में दूसरा नाम आता है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव का। साल 2018 में बैंगलोर के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले उमेश यादव इस बार उसी तरह का प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। इस साल के आईपीएल में उन्होंने 11 मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 46 की औसत और 9.81 की इकॉनमी से सिर्फ 8 विकेट अपने नाम किये।
कोलकाता नाईटराइडर्स के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव का इस बार का आईपीएल का सफर कुछ ख़ास नहीं रहा। बाएं हाथ के इस रिस्ट स्पिनर ने इस बार आईपीएल में सिर्फ 9 मुकाबले खेले, जिनमें वह सिर्फ 4 विकेट ही निकाल पाए। इस बार आईपीएल में कुलदीप यादव तेज़ गेंदों पर ज़्यादा निर्भर दिखे, जिसके चलते बल्लेबाज़ों ने उनकी गति का फायदा उठाया और उनके खिलाफ ढ़ेर सारे रन बनाए।